यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद

IMG-20220423-WA0013.jpgयूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू

शिकोहाबाद । यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का आज शनिवार से मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस बार मुल्यांकन कार्य में बनाए गए एक्जामनर्स की लिस्ट बोर्ड ने एक पहले ही भेजी । वहीं मूल्यांकन कार्य इस बार सीसीटीवी की निगरानी में होगा। नगर में एके इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां लगभग एक लाख 40 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। शनिवार से यह कार्य शुरू हो गया । शनिवार को वैसे ज्यादा कार्य नहीं हुआ क्योंकि पहला दिन होने के चलते कई चीज़ें पूर्ण कराई गई। मूल्यांकन का यह कार्य अब आज रविवार से गति पकड़ेगा । एके इंटर कॉलेज में पहले दिन उप नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा तथा रामकेश यादव ( उप प्रधानाचार्य ) के निर्देशन में मूल्यांकन कार्य की व्यवस्थाएं की गई। यहां पर इंटरमीडिएट की कॉपी जांचने का कार्य हो रहा है ।

Sort:  

बेहतरीन खबर है।

Good

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000