मोहर्रम की नौवीं तारीख के मौके पर जनपद के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा।

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद, मोहर्रम की नौवीं तारीख के मौके पर जनपद के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा मेंIMG-20220809-WA0026.jpg फिरोजाबाद का प्राचीन, प्रसिद्ध, भव्य व सबसे बड़ा ताजिया जियारत के लिए रखा गया। शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर क़ाज़ी सैय्यद शाह नियाज़ अली की देखरेख में शाम 06:30 पर ताजिया को जियारत के लिए रखा गया, जहां शहर क़ाज़ी ने ताजिया पर सर्वप्रथम सेहरा बंधी की, जिसके बाद जियारत का क्रम जारी हुआ। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली, प्रबंधक सैय्यद मुहम्मद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद जावेद अली, असद अली वारसी व ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाह फ़राज़ अली ने भी ताजिया पर सेहरा पेश किया। शाही बड़ा इमामबाड़ा में बेशुमार महिलाओं, बच्चों व विर्धजनों अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा रहा। सभी जायरीन ताजिया की जियारत कर खुदा से मन्नतें मांग रहे थे तथा तबर्रुक तकसीम कर रहे थे। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा रोशनी से जगमगा रहा था। तबर्रुक के तौर पर जगह जगह पानी, शरबत, बिरयानी बांटी जा रही थी। शाही बड़ा इमामबाड़ा में अकीदतमंदों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमेटी के वॉलिंटियर्स तैनात थे, जो शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में आने वाले जायरीनों की सहायता के लिए अपनी सेवाए दे रहे थे। शाही बड़ा इमामबाड़ा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात था।

Sort:  

Plz like nd follow