टूंडला के कवि चेतन बिहारी को दिल्ली में किया सम्मानित।

in #firozabad2 years ago

फ़िरोज़ाबादIMG-20220521-WA0022.jpg टूंडला दिल्ली के ऐतिहासिक हिंदी भवन के सभागार में कालजयी काव्य ग्रंथ ‘‘भारत के भारत रत्न‘‘ का भव्य लोकार्पण एवं अन्तर्राष्ट्रीय ‘‘काव्य रत्न‘‘ अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश से आये लगभग 150 से अधिक साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहित्य मनीषी डाॅ. श्याम सिंह शशि‘‘ ने की।
इस अवसर पर भारत रत्न पर कृति के प्रतिभागी वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी डाॅ. चेतन बिहारी सक्सेना को सुदर्शन चैनल के प्रबन्ध निदेशक एवं एडिटर आॅफ चीफ सुरेश चव्हाण के.नागरी लिपि परिषद के महामँत्री डाॅ. हरि सिंह पाल हिन्दी साहित्य सम्मेलन तथा हिंदी भवन की अध्यक्षा भारत की विख्यात साहित्यकार डाॅ. इंदिरा मोहन सहित देश विदेश के विख्यात साहित्य मनीषियों की उपस्थिति में हिंदी अकादमी दिल्ली के अध्यक्ष डाॅ. जीतराम भट्ट द्वारा अन्र्राष्ट्रीय ‘‘काव्य रत्न‘‘ सम्मान और गोल्डन बुक आॅफ वर्ड रिकार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया।