भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने फल एवं सेनेटरी पेड वितरित किए

in #firozabad2 years ago

fIMG-20220603-WA0034.jpgirozabad: टूंडला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा टूंडला नगर के गांधी टोला बस्ती एवं सीएचसी ब्लॉक हॉस्पिटल में सेनेटरी पैड एवं फल वितरण किए इस दौरान महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मंजू गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण करने का कार्यक्रम आज नगर के गांधी टोला एवं सी एच सी हॉस्पिटल में किया गया है जिसमें सैकड़ों महिलाओं को सेनेटरी पैड हम सभी पदाधिकारियों ने वितरण किए मंजू गौड़ ने आगे कहा कि महावारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जिस प्रकार उम्र के अनुसार शरीर में कोई परिवर्तन होते हैं वैसे ही किशोरियों के जीवन में महामारी आना एक शारीरिक परिवर्तन है जो किशोरियों ने 12 से 14 वर्ष की उम्र में शुरू होना स्वाभाविक है इस समय स्वच्छता का बहुत ध्यान रखना होता है जिला उपाध्यक्ष मधु धामा ने कहा महावारी के दौरान पोस्टिक आहार लेना भी बहुत जरूरी है अच्छे स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को माहवारी के दौरान दूध एवं फल लेने चाहिए तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए कैसे भी घरेलू कपड़ों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त सीएचसी अस्पतालों में मुफ्त में सेनेटरी पैड महिलाओं के लिए दिए जाते हैं मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि महावारी के दौरान हॉस्पिटल से पेड अवश्य लेकर आएं इस दौरान लीना मदान, आशा सिंह, राजकुमारी देवी, राधा देवी, महिमा जादौन, तबस्सुम बेगम, शशि परमार, राजेश पौनिया, राजकुमारी चौहान आदि मौजूद रहे

Sort:  

very nice work