युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में जागरूकता अभियान

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद। अग्निपथ योजना जागरूकता अभियान को लेकर नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम संयोजक डा. प्रभास्कर राय ने युवाओं को 29f4dc08ad7ed29b93820fbde139a7daaf65d112071cfd4f5664cb3eb5e58b4c.0.JPGअग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। उन्हें इसमें चार साल की ट्रेनिंग मिलेगी। चार साल बाद उन्हें सेना में 25 प्रतिशत आरक्षण, 10 प्रतिशत अर्धसैनिक बल में आरक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा प्राइवेट कम्पनियों में उन्हें वरीयता दी जायेगी। साथ ही कहा कि पहले वर्ष में 30 हजार रूपए प्रतिमाह, दूसरे वर्ष में 33 हजार, तीसरे में 36 हजार और चौथे वर्ष में 40 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा। उनका 48 लाख रूपए निःशुल्क बीमा भी सरकार द्वारा किया जायेगा। नौकरी के दौरान अगर कोई घटना होती है। तो उन्हें 48 लाख रूपए बीमा मिलेगा। वहीं चार साल बाद उन्हें फंड के रूप में 10 लाख 40 हजार रूपए मिलेंगे। इसके बाद पाॅलीवाल हाॅल से जागरूकता रैली निकाली गई। जो गांधी पार्क चौराहा, बस स्टेंड, सुभाष तिराहा होते हुए पाॅलीवाल हाॅल पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महापौर नूतन राठौर, यशपाल यश, कृष्ण कुमार कनक, कौशल किशोर उपाध्याय, नीतेश अग्रवाल जैन, कार्यक्रम के सह संयोजक राघवेन्द्र सिंह, अमित यादव, पुष्पेन्द्र सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उग्रसैन पाण्डे व संचालन सचिन शर्मा ने किया।

Sort:  

Accha hai