एनसीआर कालेज में वृक्षारोपण पर निकाली रैली

in #firozabad2 years ago

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में IMG-20220605-WA0042.jpgवृक्ष और हरियाली पर्यावरण के स्थाई स्तम्भ हैं, इनकी अनुपस्थिति में मानव के जीवन में सुख और समृद्धि की कल्पना असम्भव है’’, प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता यादव के इस संदेश को प्रस्तुत करते हुये श्री एम.पी.सोनकर ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं सजग रहना चाहिये।

महाप्रबन्धक कार्मिक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मनाये जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत आयोजित ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ का कार्यक्रम आज दिनांक 05.06.2022 को कालेज में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभात फेरी द्वारा किया गया। एनसीआर कालेज के स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थियों की एक टोली ने कतारबद्ध होकर कालेज बैण्ड के साथ टूण्डला बाजार, रेलवे कालोनी, कम्पनी बाग एवं स्टेशन परिसर में विभिन्न नारे, स्लोगन, बैनर आदि के साथ भ्रमण किया। छात्रों की प्रभात फेरी एवं पर्यावरण के प्रति नारों ने जनसाधरण का ध्यान आकृष्ट कर लोगों में पर्यावरण के प्रति जनजागरण को सफल बनाया।
तत्पश्चात् कालेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य एमपीसोनकर के साथ उपस्थित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं,स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम का समापन सतत् ऊर्जा विषय पर एक विचार गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें नन्दिनी यादव, विदुषा मंगल, शशी यादव आदि विद्यार्थियों ने बढ़ते हुए प्रदूषण एवं पर्यावरण की क्षति को दूर कर पोषण करने हेतु सतत् ऊर्जा विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में एमपी सोनकर, श्रीमती मनीषा खरे, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती प्रतिमा यादव तथा एनके शर्मा ने सतत् ऊर्जा विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राकेश सिंह, कमल कान्त, राजेश कुमार, राम औतार, भूरा लाल, किशोर कुमार, दिनेश चौहान, अनुराग सिंह, अमन शर्मा, अनिल कुमार आदि के साथ अन्य कालेज कर्मचारी उपस्थित रहे