विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संस्था ने किया वृक्षारोपण।

in #firozabad2 years ago

IMG_20220605_223406.jpgफिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद। मैं आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं को चरितार्थ करने के लिए सामाजिक संस्था कल्पतरू ट्रस्ट परिवार जुटी है। वही सामाजिक संस्था की महिला मंडल एंव पुरूषों की टीम ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड मेला वाला बाग में स्थित टुइंया वाले मंदिर एंव काली देवी मंदिर में सघन वृक्षारोपण कर जिसमें गुडहल, चाॅदनी ,अशोक, वेल, के अलावा अन्य किस्मों के पेड लगाये।
इस अवसर पर संस्था के कृष्णकुमार खंडेलवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत किसी से छिपी नहीं है परिणाम स्वरूप लोगों को वृक्षों का महत्व समझ में आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुये पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने कहा कि जन्मदिन, शादी समारोह या फिर कोई अन्य कार्यक्रम पर कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लें। जिससे आगे आने वाले समय में पर्यावरण को बचाया जा सके। इस मौके पर नवीन अग्रवाल कृष्ण कुमार खंडेलवाल संजीव अग्रवाल पवन अग्रवाल शैलेंद्र अग्रवाल तरुण अग्रवाल विपिन अग्रवाल नवीन चंदेल गगन कपूर अमित अग्रवाल विशाल सोनम बंसल नीतू अग्रवाल कविता अग्रवाल सोनका अग्रवाल नम्रता पल्लवी शोभा खंडेलवाल शालिनी ऋचा चौहान नीतू गोयल आदि लोग मौजूद रहे

Sort:  

very nice work

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए