अतिक्रमण हटाने को अधिवक्ता ने किया तहसील में क्रमिक अनशन

in #firozabad2 years ago

IMG-20220622-WA0039.jpgफ़िरोज़ाबाद : टूंडला। नगर के लाखा नगर में अतिक्रमण से नाराज एक अधिवक्ता ने तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू किया हुआ है। क्रमिक अनशन को तीन दिन बीत जाने पर भी अतिक्रमण नहीं हट सका जिसको लेकर अनशन पर बैठे लोगों में रोष व्याप्त है अनशन तीसरे दिन भी जारी रखा ।
अधिवक्ता चौब सिंह आर्य का कहना है जब तक उनके मोहल्ले अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक अनशन जारी रहेगा। नगर का लाखा नगर विकास से काफी दूर है। मोहल्ले में पालिका द्वारा कार्य हो रहा है लेकिन मोहल्ले का अतिक्रमण नहीं रूक रहा है। एक व्यक्ति द्वारा गली में अतिक्रमण कर रखा है जब भी कोई बात होती है तो उसके घर की महिलायें बाहर निकल आतीं हैं। जिससे उक्त गली का अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। अतिक्रमण के चलते यह गली लगभग दो फीट नीचे हो गयी है। जिससे घरों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। इसको लेकर पालिका के साथ ही थाने में शिकायत की लेकिन जब कोई सुनवायी नहीं हुई तो तहसील में क्रमिक अनशन जारी है। उनका कहना है कि जब तक उनके मोहल्ले का अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुभाष चंद्र, राजकुमार भारतीय, उमाशंकर, अनिल उपाध्याय, हाकिम, लटूरी सिंह, बृजमोहन आदि रहे।