हवा के साथ उढ़ती बालू राहगीरों को कर रही परेशान, एसडीएम से की शिकायत ।

in #firozabad2 years ago

IMG_20220714_063920.jpg
फिरोजाबाद जिले के नगर शिकोहाबाद। नहर विभाग ने नहर की सफाई का कार्य कराया था। जिससे उसमें से निकली सिल्ट, बालू और मिट्टी को नहर किनारे डाल दिया था। जिसका नहर विभाग द्वारा ठेका उठा दिया है। जिसे ट्रैक्टरों द्वारा उठाया जा रहा है। यह ट्रैक्टर बालू और शिल्ट को लेकर दिनभर फर्राटा भरते रहते हैं। हवा के साथ मिट्टी और बालू उढ़कर राहगीरों की आंखों में गिरती है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोग धूल से परेशान हैं। इस संबंध में कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की। इस पर उप जिलाधिकारी शिवध्यान पांडे ने नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता से फोन कर मिट्टी को नियमों के तहत उठान कराने के निर्देश दिये। चेतावनी दी अगर नियमों का पालन न करते हुए ट्रैक्टर पाए गये तो उन्हें सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। नहर कोठी के पीछे वंशीपुरम निवासी लोगों ने भी शिकायत की। उप जिलाधिकारी ने शिकायत करने पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया कि अगर बिना नियमों का पालन करते ट्रैक्टर मिट्टी डालेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इससे शिकायतकर्ताओं ने आश्वासन मिलने पर राहत महसूस की।