अनुशासन देश को महान बनाता है. कर्नल प्रशान्त

in #firozabad2 years ago

आजIMG_20220615_080508.jpg कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर03 के अंतर्गत नौवे दिन।एनसीसी कैडेटों द्वारा टेंट फिटिंग के कंपटीशन कराए गए निर्णायक की भूमिका में कैप्टन अनिल कुमार ,कैप्टन मुनेश कुमार ,एनसीसी अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय, लेफ्टिनेंट विमलेश रहे ,एनसीसी कैडेटों को आउटडोर भ्रमण भी ले जाया गया ।सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी यूनिट टीम को बधाई दी और उनके परिश्रम अनुशासन एकता उत्साह एवं जोश की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को कैडेट अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ।कैंप कमांडेंट कर्नल प्रसाद पचौरी जी द्वारा कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया। और उन्होंने कहा कि कैडेट्स अपने जीवन को समाज में अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें और समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने का प्रयास करें ।इस दौरान एनसीओ सतीश ,एनसीओ बलवीर ,प्रधान सहायक सूरजभान,सूबेदार जनक चन्द्र,सूवेदर धनंजय सिंह,bhm जगवीर सिंह,सूवेदार सुरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।