2 वर्ष पूर्व युवक की हत्या कर सब अपने घर में दफन करने वाले दो युवक गिरफ्तार

in #firozabad2 years ago

police.jpg
आज दिनांक 910 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के द्वारा जघन्य अपराधियों में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हित चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद की दिशा निर्देश में क्षेत्र अधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में सफल अनावरण करते हुए थाना सिरसागंज पुलिस टीम के द्वारा 251 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार मामला दिनांक 23 11 2020 का है श्रीमती आशा देवी निवासी ग्राम कीठौत ने थाना सिरसागंज मैं अपनी पुत्री कुमारी खुशबू को गांव के ही युवक गौरव पुत्र चंद्रभान सिंह वह उसके साथियों के सहयोग से भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके चलते हुए अभियुक्त व उसका परिवार पिछले 2 वर्ष से बा दस्तूर फरार था दिनांक 810 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस के द्वारा अभियुक्त गौरव को ब्राइट स्कॉलर स्कूल के पास से किया गया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त गौरव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली खुशबू पुत्र भीकम सिंह ने आज से करीब 4 साल पहले मोटरसाइकिल चलाना सिखाया था उसी समय खुशबू से गौरव के अवैध संबंध हो गए थे गौरव के परिवार वालों को भी यह बात पसंद नहीं थी लेकिन 2111 2022 की शाम को गौरव व उसकी मां ज्ञान देवी वह पिता चंद्रभान सिंह एवं दोनों भाई अक्षय व सौरभ ने योजना के तहत खुशबू का गला घोट कर के अपने ही कमरे में मार दिया था और खुशबू की सबको उसी कमरे के कोने में सभी ने मिलकर हावड़ी से गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था अभियुक्त की निशानदेही पर नियमानुसार खुदाई की अनुमति लेकर क्षेत्र अधिकारी सिरसागंज व तहसीलदार कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिरसागंज वह मृतिका खुशबू के परिजनों के समकक्ष वीडियो कराते हुए अभियुक्त गौरव के घर के कमरे से मृतिका खुशबू के शव का कंकाल बरामद किया गया सिरसागंज पुलिस ने अभियुक्त गौरव वह उसके पिता चंद्रभान पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम कीठौत को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानून कारवाई करके भेजा जेल थाना सिरसागंज पुलिस को वांछित अभियुक्त गण श्रीमती ज्ञान देवी पत्नी चंद्रभान सिंह अक्षय पुत्र चंद्रभान सिंह सौरभ पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम कीठौत की जानकारी में बारीकी से कर रही है छानबीन