मेडिकल छात्र के आत्महत्या के मामले में प्रिंसिपल सहित पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद- मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एमबीबीएस के छात्र द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में मृतक छात्र के परिजनों की तहरीर पर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा सहित पांच जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें शनिवार को फिरोजाबाद के साथी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र शैलेंद्र निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तरकाशी मेडिकल कॉलेज के ही कैंपस के छात्रावास में फांसी के फंदे पर लटका मिला था।दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे आत्महत्या माना जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा किया और हाईवे पर जाम लगा दिया।परिजनों और अन्य साथियों का आरोप था। कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों का उत्पीड़न होता है।ऐसा ही कुछ छात्र शैलेंद्र के साथ हुआ था जिस से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक शैलेंद्र का शनिवार को पेपर भी था लेकिन परीक्षा देने की वजह उसने आत्महत्या कर ली। यह मामला शासन तक पहुंचा और छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार देर रात परिजनों की तहरीर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा,परीक्षा नियंत्रक गौरव सिंह,वार्डन मनीष खन्ना,डॉक्टर नौशाद हुसैन,आयुष जैन के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि साक्ष्य संकलन के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
IMG-20221204-WA0017.jpg

Sort:  

👍

Plzz like my news

Please like sir