आठवें विश्व योगा दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर जेल तक किया गया आयोजन

in #firozabad2 years ago

IMG-20220621-WA0021.jpgआठवें विश्व योग दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर जिला जेल,तहसीलों, थानों यहां तक की रेलवे स्टेशनों पर भी योग शिविरों का आयोजन किया गया।इसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।
फ़िरोज़ाबाद जनपद में शाशन से नियुक्त नोडल अधिकारी शशि भूषण सुशील जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर डीएम रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी के साथ जिले के सभी अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद चंद्रसेन जादौन रहे।सभी ने योग करने के मायने भी बताए।योग को नित्य प्रति जीवन मे उतारें,योग से शरीर स्वस्थ रहता है।
जेल अधीक्षक ने कैदियों को बताए योग के मायने-
प्रभारी जेल अधीक्षक आनंद सिंह ने जिला जेल में बंद कैदियों के लिए भी बड़ा योग शिविर का आयोजन किया जिसमें सभी कैदियों को योगाभ्यास से जीवन मे होने वाले फायदे गिनाए,उन्होंने बताया कि "करो योग रहो निरोग" योग करने से जीवन में आपको को कोई भी बीमारी जल्दी नही होगी और मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ रहेंगे।जेल बन्द महिला पुरुष सभी बंदियों को योगा अध्यापक ने योग कराया और नित्य प्रति अपने जीवन मे सभी को योग करने के मायने बताये।

जिले के अन्य सभी स्थानो पर रेलवे स्टेशन,पुलिस थानों व तहसीलों में भी योग शिविर लगाया गया।