भाकियू(टिकैत गुट) ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद जिले में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को रद्द करने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया।

Screenshot_2022-06-24-14-38-08-00_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgभारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल ने कहा केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर अग्निपथ नामक की नई योजना लाई है इस योजना के तहत सेना की भर्ती के कई बड़े बदलाव के साथ किए गए हैं सेना के जवानों की पक्की नौकरी में सीधी भर्ती बंद कर दी गई है थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी जिसमें फाइल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने वाली थे उसे भी रद्द कर दिया गया है अब सेना में सिर्फ चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दी जाएगी।

चार साल के बाद कोई ग्रेजुएटी या पेंशन नहीं दी जाएगी साल की सेवा समाप्त होने के बाद से एक चौथाई या उससे भी कम सेना में पक्की नौकरी दी जाएगी हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े बदलावों की घोषणा करने से पहले ना किसी ने न्यूनतम प्रक्रिया का भी पालन किया गया है और ना ही भर्ती की प्रक्रिया का कोई पायलट प्रयोग किया गया संसद के दोनों सदनों या सदन की रक्षा मामलों की स्थाई समिति के सामने इन प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हुई इस योजना के प्रभावित होने वाले स्टेकहोल्डर भर्ती के आकांक्षा युवा सेवारत जवान और अफसर संगम भर्ती के इलाकों के प्रतिनिधियों और साधारण जनता के साथ कभी कहीं कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया उल्टे पिछले कुछ वर्षों में सरकार के वर्तमान रेजिमेंट भर्ती व्यवस्था को बनाए रखने और रिटायरमेंट की आयु को पढ़ाने जैसे फैसले लिए गए।