स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन मोनिटरिंग सिस्टम से की जा रही है विवेचनाओं की निगरानी

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद। पुलिस फरियादियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे विवचेना निस्तारण अभियान के तहत विगत तीन माह के अंदर पुलिस ने 2906 विवेचनाओं का निस्तारण किया है। विवचेना निस्तारण के मामले में जिले की शिकोहाबाद पुलिस पहले स्थान पर रही है।

एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जिले भर के विभिन्न थानों में आने वाली शिकायतों और विवेचनाओं को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। एसएसपी के निर्देशन में स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन मॉनीटरिंग सिस्टम के जरिये लम्बित विवेचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।

इसके जरिए थानों में यदि अधिक विवेचनाएं लंबित होती हैं तो एसएसपी द्वारा उस थाने पर नकेल कसी जाती है और विवेचकों को दिशा निर्देशित किया जाता है। विवेचना निस्तारण में थाना शिकोहाबाद द्वारा 379 लक्ष्य प्राप्ति के प्रथम स्थान पर रहा है। थाना उत्तर द्वारा 297 लक्ष्य प्राप्ति के साथ द्वितीय व थाना टूण्डला द्वारा 247 लक्ष्य प्राप्ति के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है।

इसके साथ ही सिरसागंज थाने द्वारा 172, थाना दक्षिण द्वारा 112, थाना जसराना द्वारा 193, थाना एका द्वारा 169, थाना नारखी द्वारा 189, थाना रामगढ़ द्वारा 214, थाना रसूलपुर द्वारा 117, थाना मक्खनपुर द्वारा 149, थाना नगला खंगर द्वारा 62, थाना नसीरपुर द्वारा 78, थाना नगला सिंघी द्वारा 38, थाना खैरगढ़ द्वारा 65, थाना मटसेना द्वारा 80, थाना लाइनपार द्वारा 152, थाना पचोखरा द्वक्षरा 55, थाना फरिहा द्वारा 60, थाना बसई मोहम्मदपुर द्वारा 65, महिला थाना 13 विवेचनाओं को निस्तारित किया गया है।ssp.jpg

Sort:  

अपनी खबरों को लाइक करें साथ ही अन्य साथियों की खबरों को भी लाइक करें और उस पर कमेंट करें इससे सभी का फायदा