अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे पर वन विभाग ने किया वृक्षारोपण

in #firozabad2 years ago

IMG-20220508-WA0037.jpg

फिरोजाबाद। विश्व मदर्स डे पर वन विभाग द्वारा र‌विवार को पौधारोपण किया गया। वन विभाग ने क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को भी पौधरोपण के साथ जोड़ा।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि धरती मां को हरा भरा बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। रविवार को मदर्स डे के मौके पर वन विभाग द्वारा वन विभाग के कार्यालय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को भी सम्मिलित किया। इस दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी सुरेंद्र कुमार सारस्वत ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और वनों को बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति, संगठन या विभाग के प्रयास से संभव नहीं होगा, बल्कि इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि वह पृथ्वी को हरा भरा बनाएगा। इस मौके पर वन दारोगा देवी सिंह, संदीप यादव, वनरक्षक सुधीर कुमार, रामखिलाडी, रामबाबू, ज्ञानशंकर दुबे, संदीप कुमार एवं माली श्री निवास मौजूद रहे।