पानी न आने से परेशान रसूलाबाद के ग्रामीणों ने किया हंगामा

in #firozabad2 years ago

IMG-20220513-WA0037.jpg

टूंडला। थाना नगला सिंघी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलाबाद में तीन ओवर हैड पानी की टंकियां लगी हुई हैं। ठार बल्दी स्थित ओवर हैड टंकी से विगत 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है। पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने टंकी पर हंगामा किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव ठार बल्दी स्थित ओवर हैड टंकी पर लगी सबमर्सिबल विगत 15 दिन पहले खराब हो गई थी। जिसके चलते ठार बल्दी, ठार मानसिंह , ठार ईश्वरीय प्रसाद, ठार कालीचरण सहित अन्य गांवों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीण टंकी पर एकत्रित हो गए और जल निगम अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। पंचायत सदस्य महेश चंद्र का आरोप है कि पानी न मिलने के कारण ग्रामीणों को तपती धूप में दूर दराज की दौड़ लगानी पड़ रही है। विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जेई जल निगम नितिन वर्मा का कहना है कि सबमर्सिबल पंप खराब है। उसे जल्द ही ठीक कराकर पानी की आपूर्ति शुरु कराई जाएगी। हंगामा करने वालों में मुकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, महेश चंद्र, राकेश कुमार, आकाश कुमार, मुकेश टेलर, विनोद कुमार आदि प्रमुख हैं। रसूलाबाद में लगी पानी की टंकी विगत दो साल से खराब पड़ी हुई। जल निगम द्वारा टंकी को पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया है। जिससे उसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। इस टंकी से गांव ठार बसैया,ठार रामस्वरूप, फुलैटी, ठार हाथी, रसूलाबाद बाग, कौलोनी, गदलपुरा आदि गांवों में पानी की आपूर्ति की जाती है। जेई नितिन वर्मा का कहना है कि मीठे पानी के लिए तीन जगह बोरिंग कराई गई थी, लेकिन खारा पानी ही निकला। जल्द ही अन्य जगह बोरिंग कराई जाएगी।