मोबाइल चोरी की शक में दो दोस्तों ने की विजय की हत्या

in #firozabad2 years ago (edited)

थाना रामगढ़ पुलिस ने 19 नवंबर को हुई हत्या की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है

फ़िरोज़ाबाद-19 नवंबर को अशोक कुमार पुत्र पीतांबर निवासी रविदास नगर सैलरी थाना रामगढ़ ने अपने पुत्र विजय कुमार उम्र करीब 22 वर्ष को घर से बुलाकर हत्या कर देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें करवा और छह अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिस के क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करवा उर्फ महेश पुत्र राजवीर और रामप्रकाश को मुखबिर की सूचना पर तारपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक त्रिपाल प्लास्टिक नीले कलर की खून के धब्बों से सनी हुई वह अभियुक्त रामप्रकाश का खाकी कलर खून से सना हुआ बरामद किया है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18 नवंबर को हम दोनों व विजय कुमार तीनों लोगों ने शांति रोड पर देसी शराब के ठेके के पास शराब पी थी।शराब पीने के बाद विजय ने रामप्रकाश का मोबाइल छुपा लिया था। जिसको लेकर तीनो में आपस में झगड़ा हुआ।तीनो लोग झगड़ा करते हुए मैदान में आ गए। दोनों ने विजय के सिर में ईट मार दी और विजय बेहोश होकर गिर गया उसके बाद दोनों ने विजय के कपड़े उतार कर फेंक दिए और उसके गुप्तांगों पर भी वार कर दिया।विजय को एक साइड में रख कर दोनों रामप्रकाश के घर आए और रामप्रकाश ने अपने घर से नीले कलर का एक त्रिपाल लिया जिसमें विजय के शव को लपेट लिया और एक सुनसान खपरैल वाली कोटरी जिसमें कोई रहता नहीं है ले जाकर छुपा दिया।फिर उसके बाद दोनों अपने घर आ गए करवा उर्फ महेश ने जो कपड़े पहने थे उसमें खून के दाग लग गए थे जिसे करुआ ने अपने घर पर ही छत पर जला दिया।उसके बाद जब दोनों अभियुक्तों को पता चला कि उनके खिलाफ मुकदमा लिख गया है तो दोनों पकड़े जाने के डर से आज 23 नवंबर को दोनों बाहर जाने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
IMG-20221122-WA0004.jpg