राष्ट्रीय स्तर पर होगा ऑनलाइन क्विज काॅन्टेस्ट-अश्वनी जैन

in #firozabad-scheem2 years ago

IMG-20220903-WA0335.jpg
-देश के महान शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
फिरोजाबाद। महान शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ जनपद के ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से प्रतिभागी भाग लेंगे।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को लिंक पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी। जिसमें 10 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। 100 अंको की इस क्विज में प्रतिभागी को 50 अंक प्राप्त होने पर प्रतिभागियों को उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस क्विज में प्रतिदिन 100 इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रतिभागियों को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से क्विज में प्रतिभाग लेने एवं भारत के महान शिक्षाविद एवं भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जानकारी से सभी को प्राप्त करने के लिए बताते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी सभी शिक्षकों के लिए एक आदर्श हैं। उनके सम्मान में भारत में प्रति वर्ष 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।