समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं

in #firozabad-scheem2 years ago

IMG-20220903-WA0334.jpg
-कुल 92 शिकायतें आई महज 3 का हो सका निस्तारण
सिरसागंज। शनिवार को तहसील सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 92 शिकायतें आई। जिसमें से मात्र 3 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के आदेशों के साथ सौंप दिया गया।
सिरसागंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम रवि रंजन एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने बताया कि समाधान दिवस में 92 शिकायतें आई थी।मौके पर तीन का निस्तारण किया गया है। बाकी जो शिकायतें हैं उसमें टीम बनाकर मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा, सीओ देवेंद्र सिंह, तहसीलदार लालता प्रसाद सहित बिजली विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, खाद्य विभाग सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। सिरसागंज तहसील क्षेत्र के सोथरा गांव निवासी ममता देवी ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने आवास दिलवाने की मांग की है। कहा कि मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हमारा घर कच्ची मिट्टी का बना है। बारिश के समय में पानी भर जाता है। इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले के नगला खगर थाना क्षेत्र के गदोखर गांव निवासी महेश सिंह ने ग्राम प्रधान के बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। कहा कि आए दिन प्रधान का बेटा धमकी देता है। उन्होंने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।