मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से पुलिस प्रशासन ने की निगरानी

in #firozabad-scheem2 years ago

-एक कंपनी पीएसी, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
-72 पुलिस वालों की सोशल मीडिया पर नजर
फिरोजाबाद। मोहर्रम जुलूस को लेकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। जिले भर में 23 जगह पर जुलूस निकाला गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि एप पर 72 पुलिसकर्मी 24 घंटे नजर रख रहे हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वॉट्सऐप ग्रुप में अगर किसी सदस्य द्वारा भड़काऊ वीडियो, ऑडियो और मैसेज शेयर किया 9tdlp7.jpgजाता है, तो उस सदस्य के साथ-साथ ग्रुप एडमिन के भी खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एक कंपनी पीएसी और 15 सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। जिले का सबसे बड़ा और प्राचीन ताजिए शाही बड़ा इमामबाड़ा में रखा गया था। इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के महासचिव और शहरकाजी सैय्यद शाह नियाज अली ने सेहरा बंधा। शाही बड़ा इमामबाड़ा में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुर्जुग जियारत के लिए पहुंचे थे। सभी ने ताजियों के दर्शन कर मन्नत मांगी। ये सिलसिला पूरी रात चला था। मंगलवार को जौहर की नमाज के बाद जुलूस के साथ ताजिए और बुर्राकों को सुपुर्द ए खाक किया गया।9tdlp7.jpg

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें