फिरोजाबाद में सब-इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस वाले सस्पेंड

in #firozabad-scheem2 years ago

25tdlp5.jpg
-काम में लापरवारी करने पर एसएसपी ने गिराई गाज
-अब तक दो दिन के अंदर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
फिरोजाबाद। जनपद में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मी इनदिनों एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी के निशाने पर हैं। एसएसपी लगातार ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर हंटर चला रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही सात पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए हैं। अब दो और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है।
काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी आशीष तिवारी ने मंगलवार को सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया, कि नारखी के गौंछ थाने में तैनात एसआई अशोक कुमार की कुछ माह पहले एका थाने में तैनाती थी। इस दौरान जन सुनवाई यानी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत आई थी। उस शिकायत को निस्तारण नहीं किया था। जमीन विवाद में जांच प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने में लापरवाही मिली थी। इसकी वजह से उसे निलंबित किया गया। सस्पेंड सिपाही राजीव कुमार सिरसागंज थाने में तैनात था। उसने भी जन सुनवाई यानी प्ळत्ै पोर्टल पर शिकायत करने वाले की समस्या के निस्तारण से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया था। इसी को लेकर सिपाही को निलंबित किया गया है। सोमवार को अवैध वसूली और कामकाज में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने यातायात सब-इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।