नगर पालिका के वार्ड 13 में चला सफाई अभियान

in #firozabad-problem2 years ago

IMG-20220819-WA0446.jpg
-कर्मचारियों ने की नालों की तलीझाड़ सफाई
-लोगों को बताए संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय
टूंडला। शुक्रवार को नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगरपालिका के कर्मचारियों ने नालों की तली झाड सफाई की। साथ ही साथ ही लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी और जलभराव न होने देने की सलाह दी।
न्गर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में सर्विस रोड किनारे बने नाले गंदगी से अटे पड़े थे। बारिश के मौसम में नालों में पानी भर जाने के कारण नालों की गंदगी सड़कों पर आ रही थी। जिसकी कई बार लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की थी। जिसके बाद शुक्रवार को पूर्व सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील टैगोर ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलवाया। उन्होंने नालों में अटी पड़ी गंदगी की तली झाड़ सफाई करवाई। साथ ही वार्ड के लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में जलभराव एवं गंदगी न होने देने की नसीहत भी दी।

Sort:  

Please like and follow