आंधी-तूफान में घिरकर कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत

IMG-20220823-WA0323.jpg
-खेत पर बच्चों को खाना देकर वापस लौट रही थी वृद्धा
-पचोखरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टूंडला। खेत पर बच्चों को खाना देकर घर वापस लौट रही वृद्धा तेज आंध-तूफान में घिर गई। वह अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में पड़ने वाले एक कुएं में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसका शव कुएं में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी भूपाल निवासी 75 वर्षीय वृद्धा अंगूरी देवी पत्नी महेश वाल्मीकि अपने घर से खेत पर बच्चों को खाना देने के लिए गई थी। वह जब खेत से खाना देकर घर वापस लौट रही थी। तभी अचानक तेज आंधी-तूफान में वह घिर गई औैर लड़खड़ाकर गांव में ही बने एक कुएं में गिर गई। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची, तो परिवार के लोगों ने वृद्धा की तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। दूसरे दिन वृद्धा का शव कुएं में पड़ा मिला। यह घटना देख ग्रामीणों की कुएं के पास भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पचोखरा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने कुएं में पड़े वृद्धा के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद अस्पताल भिजवा दिया।

Sort:  

किसी भी भाई को कुछ पता है की इसके पैसे कब तक मिलेंगे
जानकारी हो तो बताए