सुभाष चौक के पास दोपहर में एक स्कूटी धूं-धूं कर जल उठी

सोनीपत में सिविल लाइन थानाक्षेत्र में सुभाष चौक के पास दोपहर में एक स्कूटी धूं-धूं कर जल उठी। युवक अपनी स्कूटी को एक दुकान के बाहर खड़ी करके किसी काम से गया था। लोगों ने फायर हाईड्रेंट से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उस पर नियंत्रण नहीं किया जा सका। लोगों के बार-बार काल करने के बावजूद फायर ब्रिगेड में काल रिसीव नहीं की गई।
Screenshot_20220420_172601.jpg

माडल टाउन क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से जरूरी काम से बाजार गए थे।दोपहर में करीब तीन बजे वह सुभाष चौक पर पहुंचे। वहां पर अपनी स्कूटी खड़ी करके वह एक दुकान में चले गए। कुछ ही देर बाद उनको बाहर शोर सुनाई दिया। बाहर आकर देखा तो उनकी स्कूटी से आग की लपटें उठ रही थीं। आसपास के दुकानदारों की मदद से आसग बुझाने का प्रयास किया गया। दुकानों पर लगे फायर हाईड्रेंट से भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। मौके पर मौजूद युवक शुभम ने बताया कि फायर ब्रिगेड को कई बार काल की गईं, लेकिन काल रिसीव नहीं की गई। हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।