पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

in #finance2 years ago

56F20805-D43D-4E23-8694-FD65A059F43A.jpegडिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई कंपनी ने इससे पहले बताया था कि जून 2022 में उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई है।

वार्षिक दर वर्तमान तिमाही या मासिक प्रदर्शन के आधार पर एक वर्ष में एक कंपनी के भविष्य के राजस्व का अनुमान प्रदान करती है।
पेटीएम ने जुलाई 2022 के लिए अपने परिचालन प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा, ''ऋण वितरण कारोबार (शीर्ष ऋणदाताओं के साथ साझेदारी में) हमारे मंच के माध्यम से तेजी से बढ़ रहा है। जुलाई में हमारा वार्षिक दर 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है।''
कंपनी के अनुसार, पेटीएम मंच के जरिये जुलाई 2022 में वितरित ऋणों की संख्या चार गुना बढ़कर 29.46 लाख हो गई है। वहीं, सालाना आधार पर वितरित कर्ज का मूल्य बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये हो गया है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.