द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स: ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म कैसे बनी?

in #filmjagat2 years ago

_128966078_521645d2-c19c-42e7-8958-c302ccdf5fbc.jpg

भारतीय डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' ने 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री' श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

इस फ़िल्म का मुकाबला 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' और 'हाउ डू यू मेज़र ए ईयर' जैसी डॉक्यूमेंट्रीज़ से था.

लेकिन ऑस्कर की शाम हाथी से गुफ़्तगू करने वाले एक भारतीय दंपति बोम्मन और बेल्ली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के नाम रही.

कट्टूनायकन समुदाय से आने वाले बोम्मन और बेल्ली तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहते हुए हाथियों की देखभाल करते हैं.
इस फ़िल्म में कट्टूनायकन समुदाय की जीवन शैली से जुड़े तमाम पहलुओं को बेहद ख़ूबसूरती के साथ फ़िल्माया गया है.