फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा कोतवाली में हुई शिकायत

in #film2 years ago

ANCHOR– बॉलीवुड की नामचीन हस्ती और फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा के समाजसेवी सुनील जैन ने कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसमें एक कलाकार के द्वारा शहरवासियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है। खंडवा के नवचंडी ग्राउंड पर हर साल नवचंडी महोत्सव में बॉलीवुड की किसी भी शख्सियत को यहां पर आमंत्रित किया जाता है जो अपने कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हैं। पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण नवचंडी महोत्सव आयोजित नहीं हो रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात्रि को नवचंडी ग्राउंड पर आयोजित किया गया था। जिसमें फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को आमंत्रित किया गया था। अमीषा पटेल को इसके लिए बकायदा राशि देकर शर्तों के साथ बुलाया गया था। शनिवार रात्रि को अमीषा पटेल खंडवा आई ,स्टेज पर भी उसने चढ़कर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और वापस मुंबई लौट गई। पूरे शहर वासी रात भर उस कार्यक्रम में अमीषा पटेल का इंतजार करते रहे। दर्शकों में इसे लेकर भारी नाराजगी भी देखी गई। लोगों को था उम्मीद थी की गदर गर्ल स्टेज पर आकर अपना कोई परफॉर्मेंस करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खंडवा के इस नवचंडी महोत्सव में अब तक ड्रीम गर्ल से लेकर धक-धक गर्ल तक अपना जलवा बिखेर चुकी है। लेकिन जिस तरह से पैसा लेने के बावजूद खंडवा की जनता को अमीषा पटेल ने ठगा है उससे आहत खंडवा के समाजसेवी सुनील जैन ने रविवार दोपहर को खंडवा कोतवाली थाने पहुंचकर अपने वकील देवेंद्र यादव के साथ कोतवाली थाने में एक शिकायत की आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी को दिया। जिसमें उन्होंने अमीषा पटेल के खिलाफ 420 धारा के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।