न्यूयॉर्क में होगी दिवाली की छुट्टी, अमेरिकी बच्चों को सिखाई जाएगी भारतीय संस्कृति

in #festival2 years ago

अब अमेरिका के शहर New York में भी Diwali की छुट्टी होगी. मकसद है बच्चों को दीयों के त्योहार का महत्व समझाना.

भारत का सबसे बड़ा त्योहार Diwali विदेशों में भी मनाया जा रहा है. अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में शुमार New York City में ने तो दिवाली की छुट्टी तक का ऐलान कर दिया है. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने US के शहर में दिवाली की छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा- ये लंबे समय से प्लान में था. उनका कहना है कि इससे बच्चे दीयों के त्योहार के बारे में सीखेंगे और लोगों के बीच शहर की समावेशी संस्कृति का संदेश जाएगा.
अगले साल यानी 2023 से न्यूयॉर्क सिटी के सभी पब्लिक स्कूलों में Diwali Holiday होगा. एरिक ने कहा ‘ये सीखने का मौका है. क्योंकि जब हम दिवाली को मानते हैं तो हम बच्चों को भी उसके बारे में सिखाते हैं. हम उन्हें रोशनी के त्योहार के बारे में बातें करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ये सिखाते हैं कि अपने अंदर की रोशनी को कैसे जलाएं.’

‘सब मिलकर भारत की सभ्यता सेलिब्रेट करेंगे’
न्यूयॉर्क के मेयर ने पीटीआई से कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग भी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस तरह से सभी तरह के लोग मिलकर भारत की सभ्यता और संस्कृति का अनुभव कर पाएंगे. सब मिलकर इसे सेलिब्रेट और एंजॉय करेंगे.52256E9F-F27B-4A89-AE9A-D9C5F8CD5F6F.jpeg