झाँसी में धूमधाम से निकाली गई समरसता महागंगा जलाभिषेक यात्रा

in #festival2 months ago (edited)

1000311976.jpg

झाँसी। महानगर में कसाई मंडी रतन का बाग स्थित शिवालय के छठवें मुक्ति वर्ष के अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली समरसता महागंगा जलाभिषेक यात्रा केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया के नेतृत्व में गोविंद चौराहा स्थित शहीद पथ से प्रारंभ होकर गोविंद तिराहा, मरकजी मस्जिद, संयैर गेट, ओरछा गेट होकर शिवालय पर समाप्त हुई।

1000312070.jpg

आपको बता दें कि यात्री सबसे आगे मातृशक्ति मां बहने सिर पर श्रद्धा पूर्वक कलश धारण करके सैकड़ो की संख्या में चल रही थी। उनके पीछे युवाओं की उत्साही टोलियां अनेक और टुकड़ों में सैकड़ो की संख्या में भोला नहीं मारे रे नहीं माने मचल गए नचने को, बम बम भोले आदि भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे उसके पीछे हरिद्वार से लाए हुए गंगाजल को लेकर नंगे पैर श्रद्धा पूर्वक राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी चल रहे थे।

1000312047.jpg

यात्रा करीब 11:30 पर प्रारंभ होकर शिवालय 1:10 पर पहुंची जहां विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ शिवजी का महारुद्राभिषेक किया गया। जहां पर संपूर्ण बुंदेलखंड को सुख समृद्धि वैभव धन-धान्य से पूर्ण करने की कामना की गई साथ ही बुंदेलखंड की धरती सहित संपूर्ण भारत की धरती गो बध से मुक्त हो ऐसी प्रार्थना भोलेनाथ से की गई।

1000312048.jpg

इस अवसर पर इंद्र कुमार पांडे, किशोर तिवारी, पंकज गुप्ता, अर्पित शर्मा, बबलू रैकवार, मनोज श्रीवास, अर्जुन पंडित, अमर रैकवार, अमन पंडित जी, शिवम शैलेंद्र सिंह, धीरज रैकवार पार्षद, कप्तान राय सोनू, अतुल, दीपक वर्मा, करुण बाल्मिक, आकाश शाक्य, मलकीत सिंह व कार्तिक पिस्टन आदि मौजूद रहे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शरबत पिलाकर रास्ते में लोगों ने स्वागत किया।