श्री सनातन राम लीला कमेटी के तत्वाधान में कोसी मंदिर मार्ग पर चल रहे राम महोत्सव का हुआ समापन।

in #festival2 years ago

IMG-20221008-WA0151.jpgश्री सनातन राम लीला कमेटी के तत्वाधान में कोसी मंदिर मार्ग पर चल रहे श्री राम महोत्सव का समापन आज रात्रि माँ भगवती के विशाल जागरण के साथ सम्पन्न हुआ जागरण में माँ भगवती का 50 फिट चौंड़ा व २० फिट ऊँचा सिंहासन मन्नू एण्ड पार्टी द्वारा सजाया गया था वहीं,IMG-20221008-WA0153.jpg

जनता ने भाव विभोर होकर देखा मुख्य पूजा शहर के जाने पहचाने एस० पी० रस्तोगी तथा उनके परिवार ने की तत्पश्चात् कमेटी के सदस्यों तथा उपस्थित जनता ने की उसके पश्चात् अलीगढ़ निवासी कु० जूली अग्रवाल ने माता की सुंदर सुंदर भेंटें मघुर वाणी में संगीत के साथ सुनायी जिन्हें सुनकर भक्तगण अपनी अपनी सीटों पर खड़े होकर नाचने लगे उसके बाद गणेशजी की झाँकी दिखायी गयी तथा गणेश वन्दना की गयी।IMG-20221008-WA0149.jpg

उसके उपरान्त श्री राम , लक्ष्मण माता सीताजी की झांकी प्रस्तुत की गयी उनकी वन्दना हनुमान जी द्वारा की गयी हनुमान रूपी चरित्र अपने भव्य विशाल काय रुप में दिखाया गया जिसे जनता ने काफी पसंद किया हनुमान जी ने नाच नाच कर जनता का मन मोह लिया फिर आगरा की कलाकार कठ संजय शर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर माँ भगवती का गुणगान किया गया उनकी सुरीली आवाज ने पंडाल में उपस्थित समी स्तरी पुरुषों को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा उन्हे सभी स्त्रियों को मंच पर बुलाकर माँ भगवती के आगे नाचने को मजबूर कर दिया।IMG-20221008-WA0159.jpg

अंत में वृन्दावन से पधारे पुरुष कलाकार ने माता की सुन्दर सुन्दर भेंटें गाकर जनता को ताली बजाने को बाध्य कर दिया उसके बाद माता की आरती हुई तथा कमेटी की ओर से परशाद वितरित किया गया भारी वर्षा होने के बाबजूद भी रामलीला मंचन हाल पूरा भरा हुआ था आयोजको ने जनता को सीटो पर ही परशाद वितरित किया जागरण में एस० पी० रस्तोगी विष्णु शरण अग्रवाल सोनी ताऊ वीरेन्द्र गर्ग हरीश चन्द्र प्रवेश कुमार डा ० अनिल शैले द्र विद्यार्थी वेद प्रकाश वर्मा ईश्वर सरन सुभाष चंद्र अरविन्द अग्रवाल डा० अजय अग्रवाल मनोज कुमार अग्रवाल रेनू गर्ग पूनम अग्रवाल योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।IMG-20221008-WA0154.jpg

Sort:  

Jai Shri ram