इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा, 11 या 12 को, पढ़ें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

in #festival2 years ago

भाई- बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन को लेकर इस वर्ष काफी ज्यादा पशाेपेश की स्थिति है। तिथि और भ्रदा के कारण लोग से अमंजस में हैं कि रक्षा बंधन का पर्व किस दिन मनाया जाएगा। ज्योतिषशास्त्री पंकज प्रभु के अनुसार हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। भाई बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को। जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं राखी आखिर किस दिन बांधी जाएगी।

25_07_2022-rakhi_22922578.jpg

पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है। इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा। क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है।

रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार

पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर

शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

Sort:  

हमने आपकी खबरें लाइक कर दी हैं आप भी हमारी खबरों को लाइक कर दीजिए धन्यवाद

Follow me like

Agar follow aur like kerne se aapka koi nuksaan nhi ho rha ho to please follow nd like me my post🙏🙏🙏🙏

https://explorer.wortheum.news/#/explorer/@shiv6768
🖕🙏 Please follow me and like my News 👆