मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

in #festival2 years ago

IMG-20220810-WA0066.jpg

मेडता सिटी।शहर के जोधपुर बोरुँदा रोड स्थित केसर देवी स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 2 से 11 के सभी विद्यार्थियों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक ऊषा चौधरी ने फ़ीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।इस मौके पर शिक्षकों में आए हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गयी राखियों का अवलोकन किया। तत्पश्चात् प्रदर्शनी में स्कूल के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई सुंदर राखियों की ख़रीदारी की गई। विद्यार्थियों ने 5 रुपये से 50 रुपये तक में अपनी राखियों को बेचा। संस्था निदेशक ऊषा चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई राखियों की प्रशंसा की और कहा के ऐसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के कौशल में और निखार आता है। संस्था प्रधानाचार्य प्रियंका बेहरा ने बताया के न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट करना भी शिक्षा का भाग है। विद्यार्थियों द्वारा बनाई राखियों की प्रदर्शनी लगाने से विद्यार्थियों में अपनी स्किल दिखाने व उसे निखारने का मौक़ा मिलता है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने राखियों की ख़रीदारी करके विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।