पीएसईबी इंप्लाइज यूनियन ओर बिजली कर्मचारियों ने शहरी मंडल फिरोजपुर कैंट

in #ferozpur2 years ago

IMG-20220929-WA0063.jpg

पीएसईबी इंप्लाइज यूनियन ओर बिजली कर्मचारियों ने शहरी मंडल फिरोजपुर कैंट में गेट रैली की इस गेट रैली में बड़ी गिनती में शहरी मंडल और सब अर्बन मंडल के कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से बिजली को प्राइवेट हाथों में देने का विरोध जताया और नोटिफिकेशन की कापियां जलाई गई। इस गेट रैली की प्रधानता अश्वनी कुमार और स्टेज सचिव की भूमिका सुखचैन सिंह ने निभाई। इस गेट रैली में अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली शोध बिल 2020 में आया था ओर 2022 में केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह बिजली विभाग का सारा काम निजी कंपनियों सौंप दिया जाएगा। बिजली बोर्ड पहले ही करोड़ों के घाटे में है । इस बिल से और घाटे में चला जाएगा। बिजली आम लोगों की पहुंचे दूर हो जाएगी और सभी सब्सिडी बंद हो जाएगी। नई भर्ती पहले ही बहुत कम है और सारा काम ठेके पर हो जाएगा। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के साथ कोई सलाह नहीं । उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने नोटिफिकेशन रद नहीं किया तो बिजली कर्मचारी व किसान मजदूर इस बिल का सख्त विरोध करेंगे और इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा ।