साईयांवाला के गुरु नानक लॉ कालेज को बार कौंसिल आफ इंडिया ने दी मान्यता

in #ferozpur2 years ago

IMG-20221011-WA0057.jpg

साईयांवाला के गुरु नानक लॉ कालेज को बार कौंसिल आफ इंडिया ने दी मान्यता
फिरोजपुर, 10 अक्तूबर (संवाद सहयोगी): सीमावर्ती क्षेत्र फिरोजपुर एवं
आस-पास के क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने में गुरु नानक
ऐजुकेशन सोसायटी की तरफ से अह्म योगदान दिया जा रहा है। क्षेत्र में इस
सोसायटी के नेतृत्व में गुरु नानक कालेज, गुरु नानक कालजीऐट स्कूल
फिरोजपुर, गुरु नानक आईटीआई फिरोजपुर के अलावा अन्य कई शिक्षा संस्थाऐं
चलाई जा रही है, तांकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस संस्था
को तब बड़ी सफलता मिली जब साईयांवाला फिरोजपुर के गुरु नानक लॉ कालेज को
बार कौंसिल आप इंडिया की तरफ से मान्यता देने संबंधी पत्र जारी किया गया।
जानकारी देते हुए गुरु नानक ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन रतिन्द्र सिंह
साईयां वाला ने बताया कि शिक्षा सैशन 2022023 में एक नई संस्था गुरु नानक
लॉ कालेज साईयांवाला जिला फिरोजपुर में शुरु हुई है, जोकि पंजाब
यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से ऐफिलेटीज है और इस संस्था को बार कौंसिल आफ
इंडिया की तरफ से भी पत्र जारी करके लॉ कालेज शुरु करने की मंजूरी मिल
चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक लॉ कालेज साईयांवाला में एलएलबी
प्रथम वर्ष की क्लासें शुरु हो चुकी है और दाखिला अभी चल रहा है। इस
दौरान मैनेजमैंट के प्रधान असीसप्रीत सिंह साईयांवाला ने कहा कि इस कालेज
के शुरु होने से क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।