सरकारी हाई स्कूल वाहगे वाला में करवाया गया ब्लाक फिरोजपुर-3 का ब्लाक

in #ferozpur2 years ago

IMG-20220919-WA0031.jpg

सरकारी हाई स्कूल वाहगे वाला में करवाया गया ब्लाक फिरोजपुर-3 का ब्लाक
स्तरीय टीचर फैस्ट
विभिन्न विषयों के अध्यापकों ने हिस्सा लेकर किया प्रतिभा का प्रदर्शन
फिरोजपुर, 18 सितंबर (संवाद सहयोगी): स्कूल शिक्षा को बेहतर बनाने के
उद्देश्य को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी चमकौर सिंह, सहायक जिला शिक्षा
अफसर कोमल अरोड़ा की अध्यक्षता में नोडल अफसर प्रिंसीपल डाक्टर सतिन्द्र
सिंह व मुख्य अध्यापक श्रीमति नैनसी अरोड़ा के सहयोग से ब्लाक फिरोजपुर-3
का ब्लाक स्तरीय टीचर फैस्ट सरकारी हाई स्कूल वाहगे वाला में करवाया गया।
जिक्रयोग टीचर फैस्ट में विभिन्न विषयों के अध्यापकों ने अपने विषयों से
संबंधित चार्ट, मॉडल, खेल, ऐपस व विशेष तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस
दौरान पंजाबी विषय से संबंधित मुकाबलों में दविन्द्र कुमार गट्टी राजोके
ने पहला, हरसतविन्द्र सिंह लखा हाजी ने दूसरा और कुलदीप सिंह वाहगेवाला व
बबिता रानी खाईफेमेकी ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। हिन्दी
विषय के मुकाबलों में नैनसी गट्टी राजोकी ने पहला, सपना खुंदड़ गट्टी ने
दूसरा व किरन खाईफमेकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर विषय से
संबंधित मुकाबलों में संजीव कुमार ने लखा हाजी ने पहला, ज्योति पाल ने
रुहेला हाजी में दूसरा व महिमा कश्यप गट्टी राजोकी ने तीसरा स्थान हासिल
किया है। शरीरिक शिक्षा विषय के मुकाबले में राघव कपूर पीर इस्माल खान ने
पहला स्थान, आर्ट एडं क्राफ्ट विषय मुकाबलों में मीना कुमारी बारेके ने
पहला, साइंस विषय के मुकाबलों में राजनदीप कौर खाईफेमेकी स्कूल ने पहला,
अमनदीप कौर दुलचीके व गुरप्रीत सिंह पीर इस्माईल खान ने संयुक्त तौर पर
दूसरा व रुपिन्द्र सिंह खुंदर गट्टी व प्रीती बाला वाहगे वाला ने संयुक्त
तौर पर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अध्यापकों में समाजिक शिक्षा,
गणित, अंग्रेजी विजय से संबंधित मुकाबले करवाए गए। जिनमें अध्यापकों ने
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में परमिन्द्र सिंह, श्रीमति
रजिन्द्र कौर, रजीव हांडा, कविता गुप्ता, सुष्मा, संगीत, संदीप कुमार व
कपिल सानन ने जज की भूमिका अदा की। अंत में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी
चमकौर सिंह ने विजेता अध्यापकों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और
जिला स्तर के मुकाबलों के लिए शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर बीएम अमित
नारंग, अमित आनंद, सुमित, तनवीर सिंह, डीएम सर्बजीत कौर, आदि मौजूद थेष।
मालूम हो कि ब्लाक फिरोजपुर के 3 अध्यापकों की समूह टीम की तरफ से ब्लाक
फिरोजपुर-3 में फिरोजपुर जिले के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त करने पर
मुख्या अध्यापिका श्रीमति सोनीया का विशेष तौर पर सम्मान किया गया।

Sort:  

👍👍👍👍

सर आपकी लाइफ से किसी को कुछ नहीं मिलता तो आप लाइक क्यों कर रहा है

अपनी वोटिंग पावर चेक कर लीजिए सर