बैंक आफ इंडियाा ने 117वें स्थापना दिवस संबंधी आयोजित किया रक्तदान शिविर

in #ferozpur2 years ago (edited)

IMG-20220908-WA0078.jpg

बैंक आफ इंडियाा ने 117वें स्थापना दिवस संबंधी आयोजित
किया रक्तदान शिविर
फिरोजपुर, 8 सितंबर (संवाद सहयोगी): बैंक ऑफ इंडिया के 117वें स्थापना
दिवस के संबंध में बैंक ऑफ इंडिया फिरोजपुर कैंट शाखा के द्वारा जिला
परिषद् काप्लैक्स में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें
मुख्यतिथि के रूप में एडीसी(डी) अरुण कुमार ने शिरकत की। यह रक्त दान
कैंप खास तौर पर थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इस
रक्त दान कैंप में फिरोजपुर की दोनों शाखाओं के स्टाफ तथा कस्टमर्स के
द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक योगी राज ने
बताया कि एडीसी अरुण कुमार ने कैंप में रक्त दान करने वालों को
सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया तथा थैलेसीमिया से पीडि़त
बच्चों के अभिभावकों से भी मिले और भविष्य में ऐसे बच्चों के लिए अधिक से
अधिक रक्तदान कैंप लगाने का आश्वासन दिया। मालूमहो कि बैंक के 117वें
स्थापना दिवस के संबंध में बैंक के द्वारा अपने कस्टमर्स को भी सम्मानित
किया गया तथा बैंक की उपलब्धियों तथा बैंक की लोन की अलग-अलग योजनाओं के
बारे में उन्हें अवगत कराया गया। बैंक की ओर से पंजाब टैक्सी ऑप्रेटर
यूनियन का भी धन्यवाद किया गया,जिनके सहयोग से यह कैंप लगाया गया। इस
मौके पर श्रीमती मेघा गुप्ता, राकेश कुमार, सुमित नारंग, बलविंदर सिंह,
दर्शन सिंह, श्रीमती रजनेश व बैंक के गणमान्य कस्टमर मौजूद रहे।

Sort:  

Good