अप्रैल में ही बरसने लगे आसमानस अंगारे पारा 40 डिग्री के पार

in #ferozepur2 years ago

अप्रैल में ही बरसने लगे आसमानस अंगारे पारा 40 डिग्री के पार

IMG-20220427-WA0000.jpg

फिरोजपुर

पिछले एक सप्ताह से गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर रखा है पारा 38 के पार है। मंगलवार को पारा 40 के उपर रहा। गर्मी के कारण लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय तो बाजारो में सन्नाटा छा जाता है। जो लोग कामकाज के लिए घरो से बाहर निकल रहे है वह गर्मी से बचाव के लिए सिर और मुंह को ढक कर चल रहे है या छाता लेकर चल रहे है। सुबह 11 बजे ही लू चलने लगती है। इस गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है जिन्हें छुट्‌टी के बाद घर जाने में भीषण गर्मी का सामना करना पडता है। इस बार अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी पड रही है। जिस कारण अब रिक्शा चालक भी छाता लेकर गर्मी से बचाव करने की कोशिश कर रहे है।

इस बारें में सिविल सर्जन डा रजिंद्र अरोडा ने कहा कि गर्मी बहुत अधिक है इसलिए हो सके तो 12बजे से 3 बजे तक अगर जरुरी काम न हो तो घर से मत निकले । पानी अधिक से अधिक पिए और ओआरएस का घोल, नीबू पानी में नमक अवश्य लें। इसके अलावा घर का खाना खाए और कटे सडे फल न खाए । इस गर्मी में ज्यादा ध्यान बच्चों और बुर्जुगो का रखे उन्हें इस गर्मी में बाहर न निकलने दें

Sort:  

Very nice