स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की दरों में किया बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

in #fd2 years ago

Wortheum news,hkrshapuman

एफडी एक ऐसा निवेश है जिसमें रिटर्न की गारंटी रहती है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग फिक्सड डिपाॅजिट में पैसा निवेश करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर बैंक फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव करते रहते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। बैंक की नई दरें 14 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (SBI FD Rates)

7 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक 2.90% ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से 179 दिन की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को 3.90% ब्याज मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर करवाता है तो उन्हें बैंक की तरफ से 4.40% ब्याज मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर अब 4.40% की जगह 4.60% ब्याज देगा। यानी बैंक इस पीरियड के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। वहीं, 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर बैंक अब 5.30% ब्याज देगा। SBI ने दो साल से तीन तक की एफडी पर भी 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। आइए जानते हैं बैंक की नई ब्याज दर क्या है?

Sort:  

आपको क्या फायदा हुआ

ग्राहक को क्या फायदा होगा