अब सड़को में महिलाये ई रिक्सा चलाकर परिवार का करेंगी भारण पोषण

in #fatehpur2 years ago

अब सड़को में महिलाये ई रिक्सा चलाकर परिवार का करेंगी भारण पोषणIMG-20220630-WA0097.jpg

*PMEGP योजना के अंतर्गत डीएम ने विधवा महिला का कमर्शियल लाइसेंस बनवाकर सौपी चाभी

*विधवा महिला ने ई रिक्सा की चाभी प्राप्त करते हुए डीएम को धन्यवाद किया अदा

*महिला ई रिक्सा स्वयं चलाकर कलेक्ट्रेट से निकली

*कलेक्ट्रेट का मामला

यूपी के फ़तेहपुर जिले में अब महिलाएं ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करेंगी जिसको लेकर महिला सशक्तिकरण के तहत आज एक विधवा महिला को डीएम ने ई रिक्शा का फीता काटकर चाबी सौपी है, जिसके बाद महिला ने ख़ुशी जाहिर किया है, आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने महिला सशक्तिकरण को लेकर जिले में पहली महिला लक्ष्मी देवी को ई रिक्शा का कॉमर्शियल लाइसेंस जारी कराकर ई रिक्शा का फीता काटकर चाबी सौपी, साथ ही एक दिव्यांग सुरेंद्र कुमार को तत्काल ट्राई साइकिल भी देने का काम किया, डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि जिला उद्योग एवं उधमिता विकास केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत बैंक से लोन कराकर महिला को ई रिक्शा दिया गया है, महिला के परिवार में कोई कमाने वाला नही है, ई रिक्शा के माध्यम से महिला अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी, साथ ही डीएम ने कहा कि एक दिव्यांग ट्राई साइकिल की मांग कर रहा था जिसको तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई, ई रिक्शा पाने के बाद महिला ने बताया कि डीएम से मिलकर अपनी समस्या बताई थी जिस पर डीएम मैडम ने ई रिक्शा लोन पर दिलाकर मदद किया है, ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने में आसानी होगी और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायेंगे ।IMG-20220630-WA0100.jpg