फतेहपुर:निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाॅक से कुम्हारों के व्यवसाय व जीवन स्तर में हुआ सुधार

in #fatehpur2 years ago

Screenshot_2022-06-15-20-39-01-71_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgफतेहपुर: हाशिए पर पड़े कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने व उनकी आमदनी दोगुनी करने के लिए उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग व माटीकला बोर्ड द्वारा फतेहपुर के प्रशिक्षित कुम्हारों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाॅक उपलब्ध कराई जा रहीं है। सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल से बने बर्तनों का चलन बंद करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपील कर चुके हैं तथा उत्तर प्रदेश सरकार भी प्लास्टिक का चलन रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी दशा में मिट्टी से तैयार बर्तनों को बढ़ावा दिया जाना है, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी तथा कुम्हारी कला से जुड़ेे परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। प्लास्टिक की बजाए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने से लोगों की सेहत भी अच्छी रहेगी। माटी कला टूल किट वितरण योजना के तहत जनपद फ़तेहपुर में चयनित 96 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक का निशुल्क वितरण कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया है। अब इसकी मदद से कम समय में अधिक उत्पादन कर सकेंगे।

लाभार्थियों ने बताया कि सरकार की योजना सराहनीय है। पहले हम लोग चाक को हाथ से घुमाकर मिट्टी के बर्तन बनाते थे जिसमें समय व मेहनत अधिक उत्पादन कम था। लेकिन इलेक्ट्रिक चाक मिल जाने से प्रोडक्शन दोगुना हो गया है। साथ ही 2022 मे मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी है लोग चाय व लस्सी कुल्लड़ में पसन्द कर रहे है और मिट्टी के बर्तनों की प्राथमिकता दे रहे हैं। और हमारी आमदनी बढ़ी है जिससे परिवार की आजीविका अच्छे से चल रही है।