मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली मार फोर्स ने किया अरेस्ट

in #fatehpur2 years ago

फ़तेहपुरIMG-20220925-WA0010.jpg - यूपी के फतेहपुर जिले में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमे दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सुचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सहित आलाधिकारी ने घटनाक्रम का जायजा लेते हुए पकडे गए बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई किये जाने का निर्देश दिया है। पहले से ही पकडे गए दोनों गौ तस्करों के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोकस गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से बाइक, दो तमंचा, चापड़, कुल्हाड़ी और एक गाय बरामद की है। एसपी और सीओ ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया है। आपको बता दें की बिंदकी कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को शनिवार की रात सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज प्रतापपुर गाँव के पास गोतस्कर गोकशी की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख गोतस्कर अंसार और शाकिब निवासी पट्टी शाह हथगांव ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की , जवाबी कार्रवाई में गोकशों के पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले से ही पकडे गए दोनों गौ तस्करों के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।
IMG-20220925-WA0000.jpgIMG-20220925-WA0009.jpg