पिछली सरकार के गलत नीतियों के कारण हुआ नाव हादसा- संजय निषाद

in #fatehpur2 years ago

फ़तेहपुर में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद IMG-20220813-WA0035.jpgका बड़ा बयान कहा पिछली सरकार के गलत नीतियों के कारण हुआ नाव हादसा

*अगर समय रहते बना होता पूल तो न जाती किसी की जान

*मछुआरा कल्याण कोष से दिया जायेगा लाभ

एंकर- यूपी के फ़तेहपुर जिले के किशनपुर थाना व असोथर के राम नगर कौहन घाट पहुचे यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बाँदा जिले के मरका में हुए नाव कांड पर बड़ा बयान देते हुए कही की पिछली सरकार के गलत नीतियों के कारण यह हादसा हुआ है 11 साल पहले आधा अधूरा छोड़ दिया गया। पूल निर्माण कार्य अगर पिछली सरकार ने पूरा करा दिया होता तो शायद यह हादसा न होता और नाही इतनी जान जाती।

11 अगस्त को बाँदा के मरका में नाव पटलने से 40 लोग डूब गए थे जिसमें अब तक 11 शव मिल चुका है।इस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इस हादसे में सबसे ज्यादा मछुआरा समाज के लोग हताहत हुए है।प्रदेश सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए दिया जा रहा है।और मछुआरा कल्याण कोष के तहत योजना का जो भी लाभ होगा उसके तहत मृतक के परिजनों को दिलाने का काम किया जायेगा।

उन्होंने डीएम श्रुति व एसपी राजेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जिनके भी शव मिलते जा रहे उनके शव को समय से पोस्टमार्टम कराने का काम करे।आपको बता दें कि इस हादसे में अबतक राजू पुत्र मुंन्ना प्रसाद निवासी लक्ष्मणपुर,मुंन्ना उर्फ राम प्रसाद पुत्र राम चरण जरौली,झल्लू पुत्र लाला निवासी दूसुरा का डेरा सरकंडी,फुलवा 45 वर्ष निवासी सांवला डेरा जरौली व जय चंद्र पुत्र प्रेम चंद्र निवासी मैकुबाद असोथर सभी फ़तेहपुर के है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस आधे अधूरे पूल को बनवाने की मांग करेंगे।