फतेहपुर संगठन मजबूती को लेकर वैश्य एकता परिषद की बैठक

in #fatehpur2 years ago

IMG_20220606_072710.jpg

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की मासिक बैठक कैंप कार्यालय में आहूत हुई, जिसमें संगठन को गतिशील बनाने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर समितियों के गठन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि पूर्व की बैठक में निर्णय लिया गया था की मासिक बैठक के माध्यम से रूपरेखा बनाकर एक माह के अंदर संगठन के कार्यों की समाज के लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए उसके स्वरूप को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस ओर विशेष ध्यान देकर संगठन को ब्लॉक स्तर पर गठित करने के लिए मेहनत करें। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन की कार्यों को ब्लॉक स्तर तक गठित करने की आवश्यकता है जिससे सुदूर क्षेत्र में रहने वाले वैश्य परिवारों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके। व्यापारी कल्याण बोर्ड के नामित सदस्य नरेंद्र गुप्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हितार्थ कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ आम व्यापारी भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा हो तो वह उन से सीधा संपर्क करके समस्या बता सकते हैं जिनका निराकरण कराया जाएगा। युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिब्बल ने कहा कि कुछ समय बाद हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा स्नातक परीक्षा के परिणाम आने वाले हैं इसलिए व्हाट्सएप पर युवाओं के उत्साह हेतु पूर्व की भांति इस वर्ष भी वह सिम में दागियों का अभिनंदन समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा। बैठक का संचालन चंद्रप्रकाश गुप्त ने करते हुए आगामी नगर पालिका परिषदों के चुनाव में संगठन की भूमिका को लेकर विचार व्यक्त किए। बैठक में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कविता रस्तोगी, वेद प्रकाश गुप्त, धर्म नारायण गुप्त, अमित शरण बॉबी, दिलीप मोदनवाल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, विनय गुप्ता फौजी, सत्येंद्र अग्रहरि, विनोद मोदनवाल, अमित गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
आज दिनांक 05 जून 2022 भिटौरा रोड स्थित निर्माणाधीन पार्क नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जिलाधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती अपूर्वा दुबे, जिलाधिकारी फतेहपुर, श्री सत्यप्रकाश,मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर, श्री रामानुज त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक फतेहपुर, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्री नन्द प्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी सदर एवं श्रीमती मीरा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका , पर्यावरण समिति के नामित सदस्य शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे द्वारा पाम के वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री आर. एल. सैनी,पर्यावरण समिति के नामित सदस्य शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे एवं समस्त वन कर्मी तथा नगर पालिका परिषद फतेहपुर के स्टाफ मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न पशु चिकित्सालयों में श्री एस0पी0 तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में 175 विभिन्न प्रजातियो के पौधों का रोपण कराया ।