फतेहपुर: दिन की शुरुआत पक्षियों के लिए दाना पानी के साथ।

in #fatehpur2 years ago

यूं तो स्कूलों में एक दिन भी छुट्टी हो जाए तो अभिभावक बच्चों की शरारतो से ऊब जाते हैं लेकिन इस बार उन्हें बच्चों के कार रहे भा रहे हैं सोशल मीडिया में युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गॉड ने परिंदों के लिए दाना पानी की अपील किया तो देखते ही देखते इसमें युवा बच्चे सब जोड़ने लगे अब बच्चों ने भी इसे दिन की शुरुआत में शामिल कर लिया खजुआ की बच्ची यशवी त्रिपाठी ने तो अपना वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के जरिए पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था और उनकी देखभाल की गुजारिश कर रही है फतेहपुर शहर निवासी समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के पुत्र अणव श्रीवास्तव ने भी शुरुआत कर दी अपने छत में पंछियों के लिए दाना पानी रखकर अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया इसी तरह गणेश अजीत सिंह ने भी पक्षियों के लिए दाना पानी रखकर पक्षियों के प्राण बचाने की चिंता किया है वही आलोक गौड़ ने बताया गर्मी के दिनों यह कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए प्राणी प्रेमी लोग तो आगे आ ही रहे युवाओं और बच्चों का रुझान भी प्रेरणादायक हैIMG-20220522-WA0001.jpg