सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फतेहाबाद पर होगी सभी जांचें ,

in #fatehabaad2 years ago

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फतेहाबाद पर होगी सभी जांचें ,नई लैव बनाने को लेकर विभागीय टीम ने किया निरीक्षण

फतेहाबाद ।स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही जगह ब्लॉक स्तर पर सभी जांचे उपलब्ध कराने को लेकर आगरा जिले के तहसील बाह, फतेहाबाद, तथा खेरागढ़ में लैब बनाने को लेकर शासन द्वारा निरीक्षण टीम भेज कर लैब के लिए जगह का निरीक्षण कराया जारहा है। जिसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा एक टीम भेजी गई है जो तीनों जगह स्थान का चयन करेगी तथा यह लैब कैसे बने इसकी रिपोर्ट प्रदेश तथा केंद्र को देगी इसी के तहत बुधवार को एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंची । जिसके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। लेकिन जगह कम होने पर सामने पड़ी जगह की भी पैमाइस की टीम में आए डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ऐसी योजनाएं हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आगरा या अन्य जगह न भटकना पड़े। इस को लेकर ब्लॉक स्तर पर सभी जांचो को उपलब्ध कराने को लेकर लैब बनाए जाने की योजना है। जिसके तहत फतेहाबाद में आज जगह का निरीक्षण किया जा रहा है ।जिसका जल्द प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जिसके तहत बिल्डिंग बनकर तैयार होगी मरीज को फतेहाबाद से ही सैंपल निकालकर जांच यदि कठिन है तो आगरा भेजा जाएगा। नहीं तो सभी जाचेंफतेहाबाद में उपलब्ध कराई जाएगी। टीम में प्रवीण कुमार ,भारत सरकार , डॉ रणधीर सिंह राज्य सरकार लखनऊ, पवन कुमार डिविजनल मैनेजर, नवीन कुलश्रेष्ठ अधीक्षण अभियंता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Sort:  

Please, hame bhi follow Kare
Akhilanand tiwari-ballia