कृष्ण जन्मोत्सव भजन संध्या के मुख्य अतिथि रहे डॉ.संदीप सरावगी

in #fastival2 years ago

IMG-20220820-WA0045.jpg
कृष्ण जन्मोत्सव भजन संध्या का भव्य आयोजन मगरवारा की राधारमण सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी विशेष अतिथि राजेंद्र सिंह बुंदेला "राजा कटेरा" द्वारा विधिवत फीता काटकर भगवान कृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया तदुपरांत मंच पर कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की जिसमें अश्विनी कुमार छतरपुर डॉ हरीश दर्द, निवाड़ी,निशा शुक्ला पलरा,पूजा पटेरिया टीकमगढ़,रोली सिंह परिहार टीकमगढ़,अरविंद सेन टीकमगढ़, बृजेश सूरदास टीकमगढ़ गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से प्रस्तुति कर सबका मन मोहा जिसमें ढोलक पर भगवान दास बैंजो पर रामपाल जतारा अरविंद तबला वादक पवन भाई कुंडेश्वर,अर्जुन वर्मा कुंडेश्वर ने सहयोग देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने कहा कि समाज सेवा का मतलब यह नहीं कि जात पात ऊंच नीच भेदभाव की जाए समाज सेवा समाज हित में की जाती है और उस स्तर तक की की जाती है। जहां वास्तव में किसी भी व्यक्ति को किसी भी मातृशक्ति को कोई भी समस्या है
परेशानी मैं उसकी मदद हो सके वह सच्ची समाज सेवा होती है। और मैं हमेशा मातृशक्ति के साथ अपने क्षेत्रवासियों के हर सुख दुख में दिन और रात निस्वार्थ भाव से समर्पित रहूंगा। वही कटेरा के राजा राजेंद्र सिंह बुंदेला जिन्होंने अपने कार्यकाल में वह कार्य किया जिसके लिए क्षेत्र गवाह है। हमेशा क्षेत्रवासियों के दुख दर्द में खड़े रहने वाले क्षेत्र की समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसका निदान करने वाले ऊंच-नीच भेदभाव से परे होकर हमेशा तत्पर रहते हैं समाज के लिए जो एक राजा का दायित्व होता है कर्तव्य होता है उसका निर्वाहन कैसे किया जाता है यह जीता जागता उदाहरण राजेंद्र सिंह बुंदेला से ज्यादा कोई नहीं होगा और आज भी सेवार्थ हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाँ. संदीप सरावगी को धीरेंद्र प्रताप के द्वारा मोमेंटो और शाँल उड़ा कर सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह दिनेश प्रजापति के द्वारा भेंट किया गया और राजेंद्र सिंह बुंदेला को महेंद्र कुमार गुप्ता ने मोमेंटो और शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया वाह स्मृति चिन्ह सियाराम यादव के द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी की भूमिका में श्रीराम गुप्ता,ब्रिज बिहारी गुप्ता,दिनेश सोनी,नीरज गुप्ता,सिया
राम यादव रहे।आयोजक कमेटी मैं संतोष शर्मा,जितेंद्र सिंह गौर,उमेश कुमार गुप्ता,राज सिंह,राम प्रताप सिंह, संदीप प्रताप सिंह,नीरज सिंह गौर,
मनीष सिंह गौर,सत्यम सिंह,गौरव गुप्ता,अतुल खरे,पंकज सिंह,हरिशंकर चाऊदा आदि उपस्थित रहे।मंच का संचालन शंभू दयाल दीक्षित,राम प्रताप सिंह जादौन ने किया और आभार पंडित महेश कुमार देवरिया,प्रमोद सिंह गौर ने व्यक्त किया।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻

Tum bhi to meri khabre like karo...