अमीना माईनर की पटरी फटने से सैकड़ो बीघे फसले जलमग्न

in #fasal2 years ago

सिचाई बिभाग की अनदेखी का दंश झेल रहे किसान
कौशांबी||किशुनपुर पंप कैनाल से निकली अमीना माईनर का पानी भले ही अभी तक बडहरी गांव के पास बने टेल तक न पहुंचा हो लेकिन चांदेराई गांव के पास माईनर की पटरी फटने से सैकड़ों बीघा उरद,मूंग, की फसले जलमग्न हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।FB_IMG_1655783908134.jpg
सदर तहसील क्षेत्र के किशुनपुर नहर से निकली अमीना माईनर की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है जिससे क्षेत्र के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों की हजारों बीघा खेती की सिंचाई की जाती है।माईनर का पानी क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का एक मात्र साधन है। रजबहे की सफाई न होने से एक ओर टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों की फसलें पानी के अभाव में चौपट हो जा रही हैं।

वही दूसरी तरफ रजबहे की सफाई न होने से चांदेराई गांव के पास में नहर मे पानी छोडे़ जाने के बाद उसके ओवरफ्लो होने से चांदेराई के समीप रजबहे की पटरी फटने से आस पास के सैकड़़ों बीघा उरद,मूंग की फसलो में पानी भर गया। इससे फसल नष्ट हो रही है। हालाकि मंगलवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को ग्राम प्रधान अनूप सिह ने फोन लगाकर पटरी बंधवाने के लिऐ फोन से सूचना देने का प्रयास किया लेकिन किसी अधिकारी कर्मचारी का फोन नही उठ सका|पटरी बंधने से पहले किसानो कीफसले जलमग्न हो गई हैं। पानी गांव के समीप तक आ गया है। गांव सभा के प्रधान अनूप सिह सहित श्यामोहन सिह,इंद्रजीत सिह,राकेश सिह,अखलेश लोधी आदि किसानों ने बडी मशक्कत के बाद नहर पटरी बांध सके|किसानो ने नहर पटरी की मरम्मत कराने जाने हेतुअधिशाषी अभियंता सिचाई खंड कौशांबी से मांग की है|