खोखे से हजारों का सामान चोरी

CHORI AMRATPUR.jpg
अमृतपुर/फर्रूखाबादः (संवाददाता) चौकी से चंद कदम दूरी पर अज्ञात चोरों ने खोखा तोड़कर हजारों का सामान व नकदी पार कर दी।
सूत्रों के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के बलीपट्टी रानी गांव के दुकानदार अरुण कुमार पुत्र मोतीलाल अमृतपुर तहसील गेट पर पेप्सी, चाय समोसे की दुकान है। जिनकी बीती रात करीब दो बजे चोरों ने खोखे को पीछे से तोड़कर सामान व नकदी निकाल ले गए। दुकानदार जब सुबह खोखा दुकान खोलने आया तो उसने देखा सामान बिखरा पड़ा देख वह दंग रह गया। दुकानदार अरुण ने बताया कि मेरे खोखे की तख्ती काटकर चोर सामान निकाल ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
तहसील गेट पर दो-दो गार्डों की तैनाती रात में रहती है। चौकी के चंद कदम की दूरी से लकड़ी के खोखे को तोड़कर लगभग पांच हजार रुपये का सामान व दो हजार रुपये की नगदी चोरों ने पार कर दी। तहसील गेट पर यह पहली बार चोरी नहीं हुई है इससे बीते दिनों कई बार तहसील गेट पर परिसर में खोके में जा चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर तहसील गेट पर चोरी के मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
तहसील परिसर में एक माह में तीन चोरियां हो चुकी है। अमृतपुर बाजार में भी चार चोरियां हो चुकी है लेकिन अन्य चोरियों की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।

Sort:  

पुलिस चाह ले तो मंदिर से चप्पल चोरी न हो।