फर्रुखाबाद में अब ‘लाल’ हुई बजरिया, झपटेगा पीला पंजा

सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव.jpg

फर्रुखाबादः किसी से पूछा फर्रुखाबाद में क्या चल रहा है...जवाब होता है बाबा का बुलडोजर चल रहा है। अब बुलडोजर के चलने से पूर्व बजरिया लाल हो गयी है। यहाँ के लोगों के लिए राहत की बात यह रही कि चौड़ाई 3.6 मीटर घटा दी गयी, जिससे अब बुलडोजर को कम परिश्रम करना होगा।
आज मंगलवार को कहीं भी बुलडोजर तो नहीं चला, लेकिन बजरिया में लाल निशान लगाकर लोगों की चिन्ताएं अवश्य बढ़ाई गयीं। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की अगुवाई में नगर पालिका कर्मचारियों ने तिकोना पुलिस चौकी से बजरिया पुलिस चौकी तक की दुकानों एवं मकानों में लाल निशान लगवाए। बजरिया चौकी से ट्रांसफार्मर तक 9.40 मीटर एवं ट्रांसफार्मर से बजरिया पुलिस चौकी तक 12.40 मीटर दूरी तक लाल निशान लगाए गए। 16 मीटर के स्थान पर 12 .40 मीटर एवं 13 मीटर के स्थान पर 9.40 मीटर पर निशान लगाए जाने से व्यापारियों ने काफी राहत महसूस की। आपको बता दें सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने सोमवार शाम व्यापारियों के साथ बैठक कर आपसी सहमत से सडक़ की चौड़ाई निर्धारित की थी। इसमें चौड़ाई 3.6 मीटर घटाए जाने पर सहमति बनी थी।